![]() |
असली किन्नरों ने की नकली किन्नरों की पिटाई, सरेआम कपड़े उतारे |
आरोप है कि यह नकली किन्नर पिछले छह माह से राजसमन्द के नाथद्वारा सहित आसपास के शुभ प्रसंगों, विवाह समारोह, संतान जन्म, दुकान मुहूर्त के मौके पर जाकर नेग के नाम पर बडी रकम वसूल रहे थे. इसकी सूचना के बाद किन्नर समुदाय ने इनकी रैकी की और आज भानसोल तक पंहुच दबोच लिया. किन्नरों से पिटते युवक को बचाने के बजाय स्थानीय लोग भी मौके का फायदा उठाकर हाथ साफ करते रहे.किसी ने इसके लिए कानून की मदद नहीं ली. बाद में किन्नर दोनों को असली किन्नर पकड़कर ले गए और पुलिस को घटना की सूचना दी.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2ITsREx
No comments:
Post a Comment