कैप्टन मार्वल के किरदार के साथ ही मार्वल यूनिवर्स के गायब हो चुके हीरोज़ की वापसी भी तय हो चुकी है क्योंकि कैप्टन मार्वल इनफिनिटी स्टोन्स का इस्तेमाल कर सकती है.
आधे से ज्यादा लोग ये समझ नहीं पाते की निक फ्यूरी ने यह संदेश किसे भेजा लेकिन यही आखिरी सीन और संदेश Avengers की आने वाली कहानी तय करता है. दरअसल निक फ्यूरी का वो संदेश एजेंट कैरोल डेनवर के लिए था. कैरोल, जिन्हें कैप्टन मार्वल के नाम से भी जाना जाता है और वो मार्वल यूनिवर्स की सबसे ताकतवर सुपरहीरो हैं.
इस फिल्म के साथ ही मार्वल यूनिवर्स में कैप्टन मार्वल की एंट्री हो रही है जो अपनी पहली फिल्म 'कैप्टन मार्वल' के साथ 2019 में पर्दे पर दिखाई देगी. कैप्टन मार्वल की इस फिल्म के साथ ही अवेंजर्स इनफिनिटी वॉर में मारे गए सभी हीरोज़ की वापसी का रास्ता तय होगा.
क्या है खास?
कैप्टन मार्वल की खासियत है कि वो अकेली ऐसी सुपरहीरो है जो आधी इंसान है और आधी एलियन. इसे आप सुपरमैन और वंडर वूमन का मिक्स समझ सकते हैं. 60 के दशक में क्री ग्रह से आए एक सुपरहीरो कैप्टन मार-वैल के साथ सहयोगी की तरह लड़ने वाली कैरोल को उनकी शक्तिया मिलती हैं जब एक हादसे में कैप्टन मार-वैल और उनका डीएनए मिल जाता है.
कैप्टन मार्वल के पास उड़ने से लेकर, कॉस्मिक तरंगे छोड़ने, सम्मोहन, आँखो से किरणे निकाल सकने जैसी अदभुत क्षमताएं हैं और वो हल्क के वार को अपने एक हाथ से रोक सकती है.
कैप्टन मार्वल अभी तक किसी भी अवेंजर्स फिल्म का हिस्सा नहीं रही है लेकिन अब थानोस जैसे सुपरविलेन के सामने एक मेगा सुपरहीरो को उतारना मार्वल की मजबूरी हो गई थी. कैप्टन मार्वल इनफिनिटी स्टोन को हासिल भी कर सकती है क्योंकि परग्रही शक्तियों की मालकिन होने के चलते वो थॉर की तरह अलग अलग ग्रहों पर जा सकती है और हर ग्रह पर उसकी शक्तियां एक समान रहेंगी.
इस सुपरहीरो की एंट्री के साथ ही मार्वल का अवेंजर्स यूनिवर्स पूरा हो जाएगा और अब थानोस से इनफिनिटी स्टोन वापस लाने और सभी सुपरहीरोज़ को लौटा लाने का ज़िम्मा कैप्टन मार्वल का होगा.
from Latest News हॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/2Fwp3n1
इनफिनिटी स्टोन्स का इस्तेमाल कर सकती है.
अब Avengers को बचाने की पूरी ज़िम्मेदारी Captain Marvel पर, लेकिन वो है कौन ? |
फिल्म Avengers Infinity war में जिस तरह दर्जनभर हीरोज़ को खत्म कर दिया गया है उससे फैन्स का दिल तो टूटा है लेकिन इस फिल्म के अंदर ही इन सुपरहीरोज़ की वापसी का रास्ता भी साफ हो गया है. फिल्म में जब सभी सुपरहीरोज़ धीरे धीरे हवा में विलीन हो रहे होते हैं उसी समय एजेंट निक फ्यूरी एक संदेश भेजते हैं.
आधे से ज्यादा लोग ये समझ नहीं पाते की निक फ्यूरी ने यह संदेश किसे भेजा लेकिन यही आखिरी सीन और संदेश Avengers की आने वाली कहानी तय करता है. दरअसल निक फ्यूरी का वो संदेश एजेंट कैरोल डेनवर के लिए था. कैरोल, जिन्हें कैप्टन मार्वल के नाम से भी जाना जाता है और वो मार्वल यूनिवर्स की सबसे ताकतवर सुपरहीरो हैं.
इस फिल्म के साथ ही मार्वल यूनिवर्स में कैप्टन मार्वल की एंट्री हो रही है जो अपनी पहली फिल्म 'कैप्टन मार्वल' के साथ 2019 में पर्दे पर दिखाई देगी. कैप्टन मार्वल की इस फिल्म के साथ ही अवेंजर्स इनफिनिटी वॉर में मारे गए सभी हीरोज़ की वापसी का रास्ता तय होगा.
क्या है खास?
कैप्टन मार्वल की खासियत है कि वो अकेली ऐसी सुपरहीरो है जो आधी इंसान है और आधी एलियन. इसे आप सुपरमैन और वंडर वूमन का मिक्स समझ सकते हैं. 60 के दशक में क्री ग्रह से आए एक सुपरहीरो कैप्टन मार-वैल के साथ सहयोगी की तरह लड़ने वाली कैरोल को उनकी शक्तिया मिलती हैं जब एक हादसे में कैप्टन मार-वैल और उनका डीएनए मिल जाता है.
कैप्टन मार्वल को सुपरहीरोज़ में सबसे ताकतवर माना जाता है
कैप्टन मार्वल के पास उड़ने से लेकर, कॉस्मिक तरंगे छोड़ने, सम्मोहन, आँखो से किरणे निकाल सकने जैसी अदभुत क्षमताएं हैं और वो हल्क के वार को अपने एक हाथ से रोक सकती है.
कैप्टन मार्वल अभी तक किसी भी अवेंजर्स फिल्म का हिस्सा नहीं रही है लेकिन अब थानोस जैसे सुपरविलेन के सामने एक मेगा सुपरहीरो को उतारना मार्वल की मजबूरी हो गई थी. कैप्टन मार्वल इनफिनिटी स्टोन को हासिल भी कर सकती है क्योंकि परग्रही शक्तियों की मालकिन होने के चलते वो थॉर की तरह अलग अलग ग्रहों पर जा सकती है और हर ग्रह पर उसकी शक्तियां एक समान रहेंगी.
इस सुपरहीरो की एंट्री के साथ ही मार्वल का अवेंजर्स यूनिवर्स पूरा हो जाएगा और अब थानोस से इनफिनिटी स्टोन वापस लाने और सभी सुपरहीरोज़ को लौटा लाने का ज़िम्मा कैप्टन मार्वल का होगा.
No comments:
Post a Comment