एवेंजर्स : इन्फिनिटी वॉर ने 5 दिन में कमाए 100 करोड़, बना डाला ये रिकॉर्ड
एवेंजर्स : इन्फिनिटी वॉर ने जंगल बुक की कमाई का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है और भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन गई है.
हॉलीवुड फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करना कम ही देखने को मिलता है. लेकिन पिछले शुक्रवार यानी 27 अप्रैल को जो फिल्म रिलीज हुई उसने तो धमाल ही मचा दिया है. यहां हम एवेंजर्स : इन्फिनिटी वॉर की बात कर रहे हैं. दुनिया को बचाने निकले इन सुपर हीरोज ने पांच दिन में 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेली है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की माने तों फिल्म ने पांच दिनों 147.21 करोड़ की कलेक्शन कर ली है.
भारत में दो हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 31.30 करोड़ रुपए कमाए थे. फिल्म ने दूसरे दिन यानी शनिवार (28 अप्रैल) को 30.50 करोड़ रुपए कमाए. रविवार (32.50 करोड़) और सोमवार (20.52 करोड़) रुपए कमाए. अगर ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखी जाए तो फिल्म ने 147.21 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.फिल्म की इस शानदार कमाई का अंदाजा इसकी रिलीज से पहले ही लगाया जा रहा था. क्योंकि टिकट की एडवांस बुकिंग तेजी से चल रही थी. साथ ही ये सुपर हीरोज यहां इतने पॉपुलर हैं कि फर्स्ट डे फर्स्ट शो में भी अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली थी. इस तरह की भीड़ पहले बाहुबली-2 की रिलीज के वक्त देखने को मिली थी.
पहले दिन 30.50 करोड़ रुपए की शानदार कमाई के साथ एवेंजर्स ने पद्मावत और बागी 2 को पीछे छोड़ दिया था. अब ये फिल्म जंगल बुक का भी रिकॉर्ड तोड़ चुकी है और भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन गई है.
from Latest News हॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/2I4j5za
No comments:
Post a Comment