जयपुर के अजमेर रोड स्थित रावत पीजी गर्ल्स कॉलेज में पद्मश्री से सम्मानित मशहूर सपेरा नृत्यांगना गुलाबो ने दिलकश कालबेलिया नृत्य का जादू बिखेरा. गुलाबो व साथी नृत्यांगनाओं के रोमांचक नृत्य ने सभी का दिल जीत लिया. मौका कॉलेज की ओर से आयोजित फ्रेसर पार्टी का था. सिंड्रेला थीम आयोजित इस कार्यक्रम में छात्राओं ने डिजाइनर परिधानों में रैम्प पर कैटवॉक कर फैशन का जलवा बिखेरा. इसके साथ ही छात्राओं ने सिंगिंग औऱ डांसिंग टैलेंट से सभी को प्रभावित किया. रावत पी.जी गर्ल्स कॉलेज के डायरेक्टर नरेन्द्र रावत ने बताया कि इस तरह के प्रोग्राम छात्राओं को मेलजोल बढ़ाने में मदद करते हैं. इस तरह के कार्यक्रमों से छात्राओं के व्यक्तित्व विकास होता है और विभिन्न कलाओं से जुड़ने का मौका मिलता है.from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2Pog2C6

No comments:
Post a Comment