न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Fri, 04 May 2018 10:22 AM IST
ख़बर सुनें
BJP MLA from Jayanagar, BN Vijayakumar, passes away. He was a two time MLA from the constituency and BJP candidate from the same for upcoming #KarnatakaElection2018 pic.twitter.com/WaFM85k9ZP
— ANI (@ANI) May 4, 2018
विजय कुमार कर्नाटक में भाजपा के चर्चित विधायकों में से एक थे और बताया जा रहा है कि उनका निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ है।
बी एन विजय कुमार को दौरा भी उस वक्त पड़ा जब वे अपने चुनावी क्षेत्र में पार्टी प्रचार का काम कर रहे थे। भाजपा की ओर से विजय कुमार के लिए ट्वीट करके दुख जताया गया है। ट्वीट में लिखा गया, 'श्री बीएन विजय कुमार का कल रात निधन हो गया है। पार्टी में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। यह एक बड़ा नुकसान है और पार्टी को उनके परिवार के प्रति हमदर्दी है।'
[ad_2]
Source link
No comments:
Post a Comment