BSE Odisha Class 10 Results 2018: जल्द होने वाला है Odisha Class 10 Matric Results 2018 का ऐलान, अपडेट्स के लिए बने रहें.
Odisha Board of Secondary Education BSE जल्द ही BSE Odisha Class 10 Results 2018 की घोषणा करने वाली है. सूत्रों के मुताबिक ओडिशा बोर्ड Odisha Class 10 Matric Results 2018 का ऐलान 5 मई को करने वाली है. ओडिशा बोर्ड के दसवीं क्लास का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट orissaresults.nic.in या bseodisha.nic.in पर जारी किया जाएगा. ओडिशा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन बीएसई ने BSE Class examination 23 फरवरी से 8 मार्च के बीच करवाया था. ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा स्टूडेंट्स दूसरी वेबसाइट results.nic.in और examresults.net पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
- सबसे पहले ओडिशा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट orissaresults.nic.in या bseodisha.nic.in पर जाएं.
- BSE Odisha Class 10 Results 2018 या Odisha Class 10 Matric Results 2018 के लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रोल नंबर और मांगे गए सारे डिटेल्स भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- BSE Odisha Class 10 Results 2018 या Odisha Class 10 Matric Results 2018 डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट भी सुरक्षित रख लें.
स्टूडेंट्स मोबाइल पर SMS के माध्यम से भी अपना BSE Odisha Class 10 Results 2018 या Odisha Class 10 Matric Results 2018 देख सकते हैं. एसएमएस के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक करने के लिए RESULT<स्पेस>OR10<स्पेस>अपना रोल नंबर लिखकर 56263 पर भेज दें.
बता दें इस साल 2018 में करीब 5,90,363 स्टूडेंट्स BSE Orissa 10th examinations in 2018 की परीक्षा में शामिल हुए थे.
रिजल्ट जारी होने के बाद अपना रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें.
ये भी पढ़ें-
जल्द ही बुक-नोट्स का इस्तेमाल कर एग्जाम दे सकेंगे इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स!
यूपी के ये 8 कॉलेज हैं 'फर्जी', भूलकर भी न लें एडमिशन
from Latest News करियर News18 हिंदी https://ift.tt/2rdp9Lp
BSE Odisha Class 10 Results 2018: इस दिन आएगा 10वीं का रिजल्ट, bseodisha.nic.in पर ऐसे करें चेक |
Odisha Board of Secondary Education BSE जल्द ही BSE Odisha Class 10 Results 2018 की घोषणा करने वाली है. सूत्रों के मुताबिक ओडिशा बोर्ड Odisha Class 10 Matric Results 2018 का ऐलान 5 मई को करने वाली है. ओडिशा बोर्ड के दसवीं क्लास का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट orissaresults.nic.in या bseodisha.nic.in पर जारी किया जाएगा. ओडिशा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन बीएसई ने BSE Class examination 23 फरवरी से 8 मार्च के बीच करवाया था. ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा स्टूडेंट्स दूसरी वेबसाइट results.nic.in और examresults.net पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
ऐसे चेक करें Odisha Class 10 Results 2018 या Odisha Class 10 Matric Results 2018
- सबसे पहले ओडिशा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट orissaresults.nic.in या bseodisha.nic.in पर जाएं.
- BSE Odisha Class 10 Results 2018 या Odisha Class 10 Matric Results 2018 के लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रोल नंबर और मांगे गए सारे डिटेल्स भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- BSE Odisha Class 10 Results 2018 या Odisha Class 10 Matric Results 2018 डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट भी सुरक्षित रख लें.
मोबाइल पर ऐसे चेक करें BSE Odisha Class 10 Results 2018
स्टूडेंट्स मोबाइल पर SMS के माध्यम से भी अपना BSE Odisha Class 10 Results 2018 या Odisha Class 10 Matric Results 2018 देख सकते हैं. एसएमएस के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक करने के लिए RESULT<स्पेस>OR10<स्पेस>अपना रोल नंबर लिखकर 56263 पर भेज दें.
बता दें इस साल 2018 में करीब 5,90,363 स्टूडेंट्स BSE Orissa 10th examinations in 2018 की परीक्षा में शामिल हुए थे.
रिजल्ट जारी होने के बाद अपना रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें.
ये भी पढ़ें-
जल्द ही बुक-नोट्स का इस्तेमाल कर एग्जाम दे सकेंगे इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स!
यूपी के ये 8 कॉलेज हैं 'फर्जी', भूलकर भी न लें एडमिशन
from Latest News करियर News18 हिंदी https://ift.tt/2rdp9Lp
No comments:
Post a Comment